तेलंगाना राज्य के हैदराबाद निवासी कारोबारी से 1.98 करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने जूही लाल कालोनी से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान अमर शर्मा के रूप में हुई है। तेलंगाना पुलिस की टीम उसे लेकर रविवार सुबह रवाना हो गई। जानकारी के अनुसार हैदराबाद के गांधीनगर निवासी बड़े कारोबारी जी वेंकट रेड्डी से तीन मार्च को साइबर ठगों ने फेसबुक के माध्यम से संपर्क किया। ऑनलाइन निवेश में ज्यादा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देने वाला मैसेज भेजा।
साइबर ठगो के जाल में फंसकर रेड्डी ने धीरे-धीरे बताए गए ट्रेडिंग अकाउंट में 1.98 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया। निवेश की रकम निकालने की कोशिश करने पर ठगों ने उनका अकाउंट बंद कर दिया। ठगी का अहसास होने पर उन्हाेंने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तेलंगाना पुलिस के दरोगा अभिषेक के मुताबिक वारदात में पांच आरोपी शामिल थे।
इसमें एक आरोपी निखिल को दिल्ली से गिरफ्तार किया जा चुका है। उसी की निशानदेही पर अमर शर्मा की तलाश में टीम किदवई नगर पहुंची। पूछताछ में अमर ने ठगी की बात कुबूल की है। गैंग के अलग-अलग शहरों में रह रहे तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। किदवईनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।