आगरा में स्टेट जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा ने पान मसाला कारोबार से जुड़ी चार फर्म के ठिकानों पर बुधवार रात को छापा मारा। यह कार्रवाई बृहस्पतिवार सुबह तक चली। जांच के दौरान बड़ी मात्रा में स्टॉक में हेरफेर मिला। अधिकारियों ने 85 लाख का जुर्माना लगाकर 65 लाख जमा कराए। टीम ने मौके से कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए हैं।
कर चोरी की सूचना पर विशेष अनुसंधान शाखा की टीमों ने पान मसाला बनाने वाली सरीन एंड सरीन और उससे जुड़ी तीन फर्मों के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। एसजीएसटी के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड एक पंकज गांधी ने बताया कि जांच के दौरान फर्म सरीन और सरीन के व्यापार स्थल से जांच टीम को 24 लाख रुपए के स्टॉक में हेरफेर मिला। इस पर चार लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। वहीं, जर्दा व तंबाकू का निर्माण करने वाली आरएनएस फ्लाॅवर्स फर्म में करीब 11 लाख रुपए के स्टॉक की गड़बड़ी मिलने पर 17 लख रुपए का जुर्माना वसूला गया। सुपारी सप्लाई करने वाली फर्म श्री ट्रेडर्स के सत्यापन के दौरान 18 लख रुपए के स्टॉक पर 3.15 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।
वहीं, पैकिंग मैटेरियल सप्लाई करने वाली फर्म स्टार टेक इंडस्ट्रीज के भौतिक सत्यापन के दौरान टीम को करीब 68 लख रुपए के स्टॉक ज्यादा मिले। इस पर फर्म पर 23 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान फर्म मालिक ने चार लाख रुपये जमा कराया, एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि चारों फर्मों के ऑडिट रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।

