लखनऊ: यूपी के लखनऊ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। लखनऊ के थाना कैंट क्षेत्र में देर रात कमांड हॉस्पिटल के पास एक तेज रफ्तार थार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
कार को छोड़कर फरार हुआ चालक
इस हादसे के बाद थार कार चालक मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, कार चालक नशे में धुत होकर तेज रफ्तार में कार चला रहा था। हादसे के बाद चालक, कार को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया है और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
शनिवार को गाजियाबाद में भी हुआ था भीषण सड़क हादसा
शनिवार को गाजियाबाद में भी एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी सवाल महिला पुलिस कांस्टेबल को कुचल दिया था। इस घटना में महिला कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई थी। ये हादसा इतना भयावह था कि महिला कांस्टेबल के शरीर के टुकड़े सड़क पर फैल गए थे और उनके शरीर का पूरा हिस्सा सड़क से चिपक गया था। इस घटना को जिसने देखा, वह सहम उठा था।
महिला कांस्टेबल गाजियाबाद से नोएडा अपनी ड्यूटी पर जा रही थी। इसी दौरान ये हादसा हुआ। इस घटना में भी आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। वेव सिटी पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया था। ये घटना गाजियाबाद में लाल कुंआ के पास नेशनल हाईवे सर्विस रोड पर घटी थी।
महिला कांस्टेबल की पहचान अनुराधा के तौर पर हुई थी। वह 2011 में यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुई थीं। इस समय उनकी तैनाती नोएडा के दादरी थाने में थी। ड्यूटी पर जाते वक्त ही अनुराधा के साथ ये हादसा हुआ और उनकी मौत हो गई थी।

