UP: पुलिस को किस तरह दिया इस अपराधी ने चकमा…देखकर हिल जाएगा दिमाग, सीसीटीवी आया सामने

2 Min Read
UP: पुलिस को किस तरह दिया इस अपराधी ने चकमा…देखकर हिल जाएगा दिमाग, सीसीटीवी आया सामने

फिरोजाबाद न्यायालय में पेशी के बाद हवालात में बंद करने के दौरान नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मामले में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए हवालात प्रभारी समेत तीन कांस्टेबल को निलंबित किया है। तीन पुलिसकर्मी और एक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस की तीन टीम नोएडा, जालौन के साथ पड़ोसी जनपदों में दबिश दे रही हैं। सूत्रों के अनुसार बंदी ने भागने के बाद राहगीर का मोबाइल लेकर अपने भाई से बात भी की थी।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने लापरवाही बरतने पर हवालात प्रभारी अनुज नागर, कांस्टेबल सोनवीर और रॉकी को निलंबित किया है। तीनों पुलिसकर्मी और फरार बंदी के खिलाफ मटसेना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस टीम नोएडा, दिल्ली, जालौन में बंदी की तलाश कर रही हैं। इसके अलावा टीम को जानकारी हुई कि बंदी के पास कोई मोबाइल नहीं है। इसलिए उसने किसी राहगीर से मोबाइल लेकर अपने भाई से बात की है। वहीं एसओजी टीम उसके रिश्तेदारों के पते खंगालकर उनके घर दबिश दे रही हैं।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि फरार बंदी की तलाश में पुलिस की तीनों टीम गैर जनपद के साथ गैर प्रांतों व आसपास के जिलों में भी उसकी तलाश कर रही हैं। इसके अलावा उसके रिश्तेदारों के पते खंगालकर उनके यहां भी पुलिस दबिश दे रही हैं। जल्द बंदी को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version