UP: जूडो खिलाड़ी से मुरादाबाद के कोच ने फार्म हाउस में की छेड़छाड़, सीएम योगी-धामी तक पहुंची शिकायत,

2 Min Read
Meerut: 14 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म, तबियत खराब हुई तो डॉक्टर बोली- सात माह की गर्भवती है ये

देहरादून निवासी जूडो की नेशनल खिलाड़ी ने भोजपुर थाने में 70 वर्षीय कोच सतीश शर्मा के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि कोच ने अपने फार्महाउस पर ले जाकर प्रैक्टिस कराने के बहाने छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपी ने कॅरिअर खराब करने की भी धमकी दी।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जूडो खिलाड़ी ने भोजपुर थाने में केस दर्ज कराते हुए बताया कि वह देहरादून में महिला कोच से जूडो सीख रही थी। इसी दौरान उनका चयन एनआईओएस भोपाल के लिए हो गया था। कोच ने कहा कि वहां अच्छी ट्रेनिंग नहीं होती है।

इसके बाद उन्होंने खिलाड़ी को मुरादाबाद निवासी सतीश शर्मा से कोचिंग लेने की सलाह दी। महिला कोच ने खिलाड़ी की सतीश शर्मा से बात भी करा दी। इसके बाद सतीश शर्मा ने खिलाड़ी को अपने सेंटर पर मुरादाबाद बुला लिया।

पीड़िता का कहना है कि 12 मार्च की सुबह कोच उसे इस्लाम नगर स्थित अपने फार्महाउस पर ले गया। उस समय वहां कोई अन्य खिलाड़ी या कर्मचारी नहीं था। आरोप है कि प्रैक्टिस कराने के बाद कोच खिलाड़ी को अपने कमरे में ले गया और छेड़खानी की।

पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने कॅरिअर खराब करने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि इस घटना से वह इतना परेशान हो गईं कि उनका खेल भी खराब हो गया। होली के बाद जूनियर का नेशनल ट्रायल था, जिसमें वह हार गईं। इसके बाद अपने घर देहरादून चली गईं और वहां थाने में तहरीर दी।

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि खिलाड़ी ने देहरादून के रजपुरा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी। घटनास्थल भोजपुर क्षेत्र होने के कारण मुकदमा यहां ट्रांसफर कर दिया गया। अब भोजपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version