UP: प्रेमिका संग रह रहा था पति….पत्नी ने डेढ़ साल बाद खोज निकाला, फिर घटी ऐसी घटना; उजड़ गया सुहाग

3 Min Read
UP: प्रेमिका संग रह रहा था पति….पत्नी ने डेढ़ साल बाद खोज निकाला, फिर घटी ऐसी घटना; उजड़ गया सुहाग

दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर कोटवन पुलिस चौकी के समीप शनिवार तड़के चलती ट्रेन से कूदने वाले प्रेमी युगल डेढ़ साल पहले घर से भागे थे। हादसे में प्रेमी सतीश की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका पुष्पा की हालत गंभीर है। दोनों ही शादीशुदा थे। सतीश की पत्नी दोनों को खोजकर लाई थी और गांव ले जा रही थी। रविवार को परिजन शव को लेकर गांव रवाना हुए।

बिहार के जिला भोजपुर के गांव भेडरी निवासी सतीश सिंह हरियाणा के बल्लभगढ़ में मजदूरी करता था। पड़ोसी गांव इब्राहिमपुर की विवाहिता पुष्पा से प्रेम-प्रसंग के चलते ही सतीश घर से लापता हो गया। उसकी पत्नी रवीना उसे खोजते हुए परिजन को लेकर बल्ल्भगढ़ पहुंच गई। बातचीत के बाद दोनों बिहार लौटने को राजी हो गए। सभी शुक्रवार- शनिवार की रात्रि में ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से वापस जा रहे थे। ट्रेन रात ढाई बजे जब कोसीकलां के समीप कोटवन चौकी के पास पहुंची।

तभी वह साथ बैठी पत्नी एवं परिजन को चकमा देकर सतीश और पुष्पा चलती ट्रेन से कूद गए। ट्रेन के आगरा पहुंचने पर परिजनों को जानकारी हुई और इसकी सूचना पुलिस को दी। शनिवार सुबह तीन बजे दोनों के ट्रैक पर पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने सतीश (36) को मृत घोषित कर दिया। जबकि पुष्पा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रविवार को सतीश के परिजन मथुरा पहुंचे और शव को पोस्मार्टम के बाद गांव ले गए।

घरवालों को आंध्र प्रदेश में बताता था सतीश

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता लगा कि सतीश की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी। उसके दो पुत्र 7 और 5 वर्ष के हैं। सतीश पिछले डेढ़ वर्ष से परिजनों को बता रखा था कि वह आंध्र प्रदेश में नौकरी कर रहा है, जबकि वह बल्ल्भगढ में नौकरी कर रहा था। सतीश परिवार में छोटा था। वह दो भाई थे। बड़ा भाई संतोष गांव में रहकर खेती करता है।

इंस्पेक्टर अजय कौशल ने बताया कि रविवार को सतीश के परिजन मथुरा पहुंचे और शव को पोस्मार्टम के बाद गांव ले गए। परिजनों और उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था, जबकि पुलिस का कहना था कि पत्नी पुष्पा पर पति पर धक्का देने का आरोप लगा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version