UP: ‘अवसाद में हूं..’, डॉ. आरिफ ने गूगल लोकेशन भेज कही ये बात; NGO के बैंक खाते संदिग्ध, शाहीन से जुड़ रहे तार

1 Min Read
UP: ‘अवसाद में हूं..’, डॉ. आरिफ ने गूगल लोकेशन भेज कही ये बात; NGO के बैंक खाते संदिग्ध, शाहीन से जुड़ रहे तार

फरीदाबाद में भारी विस्फोटक मिलने और दिल्ली धमाके के बाद जांच एजेंसियां लगातार इस घटना से जुड़े तार खंगाल रही हैं। एजेंसियां घटना में हुई फंडिंग की जांच कर रही हैं। इस जांच में एजेंसियों को कानपुर के संवेदनशील इलाकों की घनी बस्तियों में काम करने वाले तीन एनजीओ के बैंक खाते संदिग्ध मिले हैं। इनके तार डॉ. शाहीन से जुड़ रहे हैं।

शहर से डॉ. शाहीन और डॉ. आरिफ के नाम सामने आने के बाद एजेंसियों ने कई संदिग्धों और एनजीओ की गतिविधियों पर नजर रखी। डॉ. शाहीन और इन तीन एनजीओ के खातों की जांच में कई संदिग्ध लेनदेन मिले। इन बैंक खातों में विदेश से भी रकम आने की बात सामने आई। 

माना जा रहा है कि इन खातों से काफी रकम कुछ युवतियों के बैंक खातों में भेजी गई है। यह रकम उन्हें हनी ट्रैप जैसे मामलों में लोगों को फंसाने के बदले मेहनताना के रूप में दी गई है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version