UP : नेहा सिंह राठौर को देनी होगी अपनी मेडिकल रिपोर्ट, शनिवार देर शाम पहुंची थीं हजरतगंज थाने; फिर से आना होगा

2 Min Read
UP : नेहा सिंह राठौर को देनी होगी अपनी मेडिकल रिपोर्ट, शनिवार देर शाम पहुंची थीं हजरतगंज थाने; फिर से आना होगा

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को मेडिकल रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। नेहा ने देरी से बयान दर्ज कराने के सवाल पर पुलिस को बताया कि वह बीमार थीं। करीब चार घंटे तक चली पूछताछ में नेहा ने कहा था कि उन्हें बुखार था और गले में दिक्कत थी। इस वजह से बयान दर्ज कराने देर से आईं। हजरतगंज पुलिस ने उन्हें मेडिकल रिपोर्ट के साथ दोबारा आने के लिए कहा है।

पुलिस का कहना है कि कई बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी नेहा बयान दर्ज कराने नहीं आ रही थीं। शनिवार देर शाम वह पति के साथ थाने पहुंची थीं। बयान दर्ज कराने के बाद वह लौट गईं। नेहा का कहना था कि उन्हें दो सप्ताह पहले ही नोटिस मिला था। नेहा सिंह के खिलाफ 27 अप्रैल को हजरतगंज थाने में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संबंध में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी।

गुडंबा के वुडलैंड पैराडाइज निवासी कवि अभय प्रताप सिंह ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोप है कि नेहा सिंह ने आपत्तिजनक पोस्ट कर राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने, धर्म-जाति के आधार पर दूसरे समुदाय के विरुद्ध अपराध कारित करने के लिए उकसाने का काम किया है। एसीपी विकास कुमार जायसवाल का कहना है कि विवेचना की जा रही है। साक्ष्य संकलन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version