मुजफ्फरनगर के स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय के एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर पर पहुंचे एचआईवी पॉजिटिव ने अपनी प्रेमिका से विवाह कराने को गुजारिश की। कर्मचारियों ने स्वास्थ्य कारणों से सुझाव दिया कि नेगेटिव पार्टनर से दूर रहें, ताकि संक्रमित बीमारी को फैलने से रोका जा सके।
पीड़ित का बायोडाटा लेकर आश्वासन दिया कि उसके लिए एचआईवी पॉजिटिव दुल्हन की तलाश की जाएगी। इसके बाद युवक लौट गया। सेंटर में उपचार करा रहे एक युवा ने अपनी प्रेमिका से विवाह करने की इच्छा व्यक्त की।
युवक ने अपनी व्यक्तिगत भावनाएं जाहिर की। दूसरी ओर सार्वजनिक स्वास्थ्य और संक्रमण नियंत्रण को देखते हुए सेंटर के विशेषज्ञों ने युवक को समझाने का प्रयास किया कि एचआईवी नेगेटिव पार्टनर से विवाह करने पर संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा।
युवक को समझाने के बाद एआरटी सेंटर ने अनूठी पहल की है। युवक का बायोडेटा तैयार कराया और भरोसा दिलाया कि अब ऐसे एचआईवी पॉजिटिव महिलाओं की तलाश कर रहे हैं जो विवाह योग्य हों और इस युवा से मेल खाती हों।

