UP: गर्भवती पत्नी और मासूम की चीखों पर भी नहीं पसीजा दिल… धारदार हथियार से काट डाला; कानपुर में डबल मर्डर

2 Min Read
UP: गर्भवती पत्नी और मासूम की चीखों पर भी नहीं पसीजा दिल… धारदार हथियार से काट डाला; कानपुर में डबल मर्डर

कानपुर के घाटमपुर कोतवाली के गोपालपुर के मजरा शारदेपुर में रविवार रात शराब पीने को लेकर हुए विवाद में सुरेंद्र यादव उर्फ स्वामी ने अपनी पांच माह की गर्भवती पत्नी रूबी देवी (32) व बेटे लवांश (2.5) की धारदार हथियार से हत्या करके सनसनी फैला दी। 

वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति मौके से भाग निकला। देवर पप्पू घर पहुंचा तो खून से लथपथ शव जमीन पर पड़े देख उसके होश उड़ गए। सूचना पर जेसीपी कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार, डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, एडीसीपी योगेश कुमार समेत अन्य आलाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। 

शराब पीने का विरोध करती थी पत्नी

फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। फरार पति की तलाश में पुलिस की तीन विशेष टीमों को लगाया गया है। डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि शराब पीने को लेकर सुरेंद्र यादव की पत्नी अक्सर विरोध करती थी। 

पति ने धारदार हथियार से दोनों को मारा
इस कारण दोनों में आए दिन विवाद होता था। रविवार रात नौ बजे भी वह शराब पीकर लौटा तो पत्नी ने विरोध जताया। इस पर दोनों में झगड़ा होने लगा। तभी आक्रोशित सुरेंद्र ने धारदार हथियार से पत्नी के गर्दन और ढाई साल के बेटे के सिर पर कई वारकर मौत के घात उतारकर दिया।

पति की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी
इसके बाद मौके से फरार हो गया। डीसीपी ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमें गांव में लोगों से पूछताछ कर रही हैं। फिलहाल मौके से आलाकत्ल (बांका) बरामद कर लिया गया है। पति की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version