उत्तरायणी मेला: बरेली क्लब मैदान पर बिखरेंगे देवभूमि के रंग, उत्तराखंड के सीएम धामी कल करेंगे उद्घाटन

1 Min Read
उत्तरायणी मेला: बरेली क्लब मैदान पर बिखरेंगे देवभूमि के रंग, उत्तराखंड के सीएम धामी कल करेंगे उद्घाटन

बरेली में 30वां उत्तरायणी मेला बरेली क्लब मैदान पर मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। इस बार भी मेले में 13, 14 व 15 जनवरी को उत्तराखंड की झलक देखने को मिलेगी। इसमें उत्तराखंड समाज के साथ हर वर्ग और समुदाय के लोगों की भागीदारी रहती है। 

उत्तरायणी जनकल्याण समिति की ओर से आयोजित होने वाले मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मेला समिति के अध्यक्ष अमित पंत, महामंत्री मनोज पांडेय, कोषाध्यक्ष कमलेश बिष्ट ने बताया कि मेले का उद्घाटन करने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी विरेंद्रानंद महाराज को बुलाया गया है। 

मेले में सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक निशुल्क प्रवेश रहेगा। मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा ने बताया कि सोमवार से सांस्कृतिक दलों का आना शुरू हो जाएगा। उद्घाटन से पूर्व 13 जनवरी को सुबह 10 बजे महापौर उमेश गौतम हरी झंडी दिखाकर कोतवाली से रंगयात्रा को रवाना करेंगे। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version