लखनऊ। उप्र की योगी सरकार आज गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश करेगी। बजट सर्वस्पर्शी होगा, जिसमें किसानों, युवाओं, महिलाओं व बच्चों के लिए कुछ नया देखने को मिल सकता है।
बजट का केंद्र बिंदु इंफ्रास्ट्रक्चर विकास रहने का अनुमान है। राज्य में आवागमन की सुविधा को और बेहतर करने के लिए बड़ी संख्या में नई बसों की खरीद और तहसील स्तर पर स्थित छोटे बस अड्डों के जीर्णोधार के लिए बजट का इंतजाम दिखेगा।
इसके साथ ही वे गांव जो केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से आच्छादित नहीं हो पा रहे हैं वहां पर पक्के संपर्क मार्ग बनाने के लिए बजट में मुख्यमंत्री ग्राम्य सड़क योजना की घोषणा की जा सकती है।
धरातल पर उतारेगी लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की परियोजना
बजट से सरकार लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की परियोजनाओं को धरातल पर उतारेगी। सभी एक्सप्रेसवे को लिंक एक्सप्रेसवे के माध्यम से एक-दूसरे से जोड़ने की योजनाओं के लिए धनराशि मिलने की उम्मीद है।
एक्सप्रेसवे एक दूसरे से जुड़ जाएंगे तो एक से दूसरे शहर पहुंचने में ना सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि प्रदेश में आर्थिक व कारोबारी गतिविधियां बढ़ेंगी। चार नये एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए बजट में धनराशि की व्यवस्था किए जाने की चर्चा है।
महिला सशक्तीकरण व महिला सुरक्षा के लिए बजट
योगी सरकार के इस बजट महिला सशक्तीकरण व महिला सुरक्षा के मद में भी अच्छा खासा बजट मिलने की उम्मीद है।
बजट में गन्ना किसानों के लिए भी इंतजाम
गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान का इंतजाम भी बजट में दिखेगा। इसके अलावा किसानों को खाद, बीज आसानी से मिल सके इसका इंतजाम भी दिखेगा।
बजट में सभी वर्गों का रखा जाएगा ध्यान
मुख्यमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के तहत वे सभी गांव शामिल किए जाएंगे जो अभी पक्के संपर्क मार्गों से अछूते हैं। सरकार बजट में समाज के सभी वर्गों को कुछ ना कुछ देती नजर आएगी। बजट के माध्यम से पर्यावरण रक्षा की योजनाओं को आगे बढ़ाएगी।