नई दिल्ली। निर्देशक टीजे ज्ञानेवल की एक्शन थ्रिलर फिल्म अपने दूसरे वीकेंड की तरफ आगे बढ़ चुकी है। जिसका आगाज बीते शुक्रवार को हो चुका है।
रिलीज इतने समय के बाद इंडियन बॉक्स ऑफिस पर वेट्टैयन की कमाई की रफ्तार थोड़ी सी धीमी जरूर हुई है, लेकिन वर्ल्डवाइड इस मूवी ने गर्दा उड़ा रखा है।
ताजा आंकड़ों के आधार पर दुनियाभर में एक बार फिर से रजनीकांत की वेट्टैयन ने धुआंधार कलेक्शन कर के दिखाया है। जिसका अंदाजा आप वेट्टैयन के 10वें दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की रिपोर्ट के अनुसार आसानी से लगा सकते हैं।
350 करोड़ के करीब पहुंची वेट्टैयन
10 अक्टूबर रिलीज के पहले दिन से लेकर रिलीज 10वें दिन तक वेट्टैयन ने दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई का जलवा बिखेरा है। रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, रितिका सिंह, राणा दग्गुबाती और फहाद फासिल जैसे फिल्मी सितारों से सजी वेट्टैयन विश्वभर में दुनियाभर में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है।
जिसके चलते ये मूवी वर्ल्डवाइडज 350 करोड़ के कलेक्शन की दहलीज पर खड़ी है। ट्रेड एनालिस्ट की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे शनिवार को वेट्टैयन ने 21.65 करोड़ का कारोबार किया है। जोकि शुक्रवार की तुलना में करीब 5 करोड़ ज्यादा है।
इन आंकड़ों को देख आप ये कह सकते हैं कि विदेशों में भी रजनीकांत की फिल्म ऑडियंस की पहली पसंद बनी हुई है। फिलहाल फिल्म की कुल कमाई 339.81 करोड़ हो गई है।
OTT पर कहां होगी रिलीज
वेट्टैयन की OTT रिलीज में अभी काफी समय बाकी है। लेकिन ये तय है कि रजनीकांत की ये फिल्म कब और कहां रिलीज होगी। आपको बता दें कि वेट्टैयन के डिजिटल राइट्स मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के पास हैं। इस आधार पर ये फिल्म आने वाले समय में वेट्टैयन इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी।