नई दिल्ली। प्रयागराज के संगम क्षेत्र में मंगलवार रात भगदड़ मच गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। भले ही महाकुंभ में हालत पर नियंत्रण में है, लेकिन विपक्ष लगातार योगी सरकार की तैयारियों पर सवाल उठा रही है। इस घटना पर कांग्रेस के कई नेताओं ने घटना पर चिंता जाहिर की।
वीआईपी कल्चर खत्म हो: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,” प्रयागराज से आई खबर दिल दहला देने वाली है। उन्होंने कहा, “खराब प्रबंधन और आम तीर्थयात्रियों की तुलना में वीआईपी मूवमेंट को प्राथमिकता देना इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार है।”
उन्होंने कहा कि ऐसी घटना फिर ना घटे इसके लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए। वीआईपी कल्चर पर रोक लगनी चाहिए और तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए।
खरगे बोले- सरकार ने प्रबंधन पर नहीं दिया ध्यान
वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा,” आधी-अधूरी तैयारियां, वीआईपी मूवमेंट और प्रबंधन के बजाय आत्म-प्रचार पर ध्यान की वजह से ऐसी घटना घटी। हजारों करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद ऐसी तैयारियां निंदनीय हैं।”
उन्होंने कहा, “तीर्थयात्रियों के ठहरने तथा प्राथमिक उपचार की सुविधाओं का विस्तार किया जाना चाहिए तथा वीआईपी की आवाजाही पर रोक लगाई जानी चाहिए। हमारे संत भी यही चाहते हैं।”
अखिलेश ने भी तैयारियों पर उठाए सवाल
भगदड़ की घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चिंता जाहिर करते हुए कहा,”आज की घटना के बाद श्रद्धालुओं का विश्वास बहाल करने के लिए महाकुंभ की व्यवस्था सेना को सौंप देनी चाहिए।
उन्होंने कहा, “विश्व स्तरीय व्यवस्था के दावों के पीछे की सच्चाई सामने आ गई है। इसलिए जो लोग ऐसे दावे कर रहे थे, उन्हें नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।”
कैसे मची भगदड़?
बता दें कि महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या से पहले प्रयागराज के संगम क्षेत्र में मंगलवार रात भगदड़ मच गई थी। भीड़ इतनी बढ़ गई कि लोग सो रहे श्रद्धालुओं पर बैरिकेडिंग तोड़कर चढ़ गए। घटना और लगातार भीड़ बढ़ने के बाद, प्रशासन ने अखाड़ों से अपने अनुष्ठान स्नान को अस्थायी रूप से स्थगित करने का अनुरोध किया।