सुल्तानपुर से आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर। उप्र के सुल्तानपुर जनपद में आज नगर के सीताकुंड घाट पर पंचायती राज और शिक्षा विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने किया।
वहीं, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक, दीपोत्सव कार्यक्रम और बाइक रैली निकाली गई। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी प्वाइंट बना कर लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाई गई।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने जिले के मतदाताओं से अनुरोध किया की आगामी 25 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग अपने बूथ पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशी का चयन कर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएं।
CDO अंकुर कौशिक ने कहा मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है इसलिए 25 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपनी सुविधानुसार मतदान अवश्य करें
कार्यक्रम के बाद पंचायती राज विभाग के कर्मियों द्वारा बाइक रैली भी निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए और लोगों को जागरूक करते हुए पुनः सीताकुंड घाट पहुंचे।