नई दिल्ली। ज्ञानेश कुमार ने 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह ली। वो अगले 4 साल तक इस पद पर रहेंगे। CEC का कार्यभार संभालने के बाद ज्ञानेश कुमार ने मतदाताओं को एक संदेश दिया।
राष्ट्र निर्माण के लिए पहला कदम मतदान
अपने संदेश में ज्ञानेश कुमार ने कहा राष्ट्र निर्माण के लिए पहला कदम मतदान है इसलिए भारत का हर नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है, उसे मतदाता बनना चाहिए और हमेशा मतदान करना चाहिए।
ज्ञानेश कुमार ने कहा कि भारत के संविधान, चुनावी कानूनों, नियमों और उसमें जारी निर्देशों के अनुसार, चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ था, है और रहेगा।
कौन हैं ज्ञानेश कुमार?
- ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अफसर हैं।
- केरल में इन्होंने असिस्टेंट कलेक्टर से लेकर सचिव के पद तक अलग अलग विभागों में काम किया।
- चुनाव आयोग में नियुक्ति से पहले केंद्र में रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, संसदीय कार्यमंत्रालय और कॉपरेशन मंत्रालय में संयुक्त सचिव से लेकर सचिव के बाद तक काम कर चुके हैं।
पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने लिया फैसला
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय चयन समिति ने सोमवार शाम को ज्ञानेश कुमार के नाम की सिफारिश की, जिस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मुहर लगाई।
राजीव कुमार 18 फरवरी यानी मंगलवार को रिटायर्ड हुए हैं। उनके बाद ज्ञानेश कुमार सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त हैं। इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है।
वहीं, 2026 में पश्चिम बंगाल, केरल तमिलनाडु, असम जैसे राज्यों विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। CEC के रूप में वो इन चुनावों के प्रभारी होंगे। चुनाव आयुक्त के रूप में उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक है।