नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े चुनाव लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आ गए हैं। इस बार के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट करारा झटका लगा है।
बीजेपी लीडर और टीवी एक्ट्रेस रहीं स्मृति ईरानी इस सीट से चुनाव हार गई हैं। 1 लाख 67 हजार 196 वोटों के अंतर से उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी के.एल. शर्मा के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है।
स्मृति ईरानी की इस हार के बाद हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। खुद स्मृति इससे काफी दुखी हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिस पर तमाम बॉलीवुड सितारे कमेंट कर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।
स्मृति ईरानी को मिला बॉलीवुड से समर्थन
टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वालीं स्मृति ईरानी ने राजनीति में जोरदार एंट्री के साथ आगाज किया था लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी किस्मत नहीं चमक पाई और वो अपनी संसदीय सीट अमेठी को गंवा बैठी हैं।
इस हार के बाद स्मृति ईरानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह 10 साल की कड़ी मेहनत और आगे की प्लानिंग को लेकर जिक्र करती दिखीं। इस पोस्ट हिंदी सिनेमा के सेलेब्स ने उन्हें सपोर्ट किया है।
अभिनेत्री मौनी रॉय ने स्मृति के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है- हम हमेशा आपके साथ हैं।
एक्टर सोनू सूद ने भी हार्ट इमोजी के साथ उनके फेवर में अपनी बात रखी है। इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने भी लिखा है- कठिन परिश्रम का फल हमेशा मिलता है मैम, परेशान न हो, हम सब आपके साथ हैं। इस तरह से तमाम सितारे और फैंस स्मृति ईरानी को सपोर्ट कर रहे हैं।