दोहा स्थित भारतीय दूतावास ने जानकारी देते हुए बताया है कि डॉ. दीपक मित्तल कतर में भारत के अगले राजदूत होंगे। दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट की। इस पोस्ट में बताया, “वह कुछ ही हफ़्तों में अपना नया कार्यभार संभाल लेंगे।” बता दें कि डॉ. दीपक मित्तल वर्तमान में भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) में संयुक्त सचिव हैं। वह भारतीय विदेश सेवा के 1998 बैच के अधिकारी हैं। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को डॉ. मित्तल को कतर में नया राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की।
निवर्तमान राजदूत ने दी जानकारी निवर्तमान भारतीय राजदूत पी. कुमारन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “मुझे खुशी है कि विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि मेरे प्रिय मित्र और सहयोगी डॉ. दीपक मित्तल कतर में भारत के अगले राजदूत के रूप में मेरे उत्तराधिकारी होंगे। मैं कुछ ही हफ़्तों में उन्हें कार्यभार सौंपने के लिए उत्सुक हूं। मुझे विश्वास है कि वह आने वाले वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों और कतर में भारतीय समुदाय की प्रतिष्ठा को और ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।” बता दें कि कुमारन को 2016 में संजीव अरोड़ा की जगह भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया था।
कौन हैं दीपक मित्तल? जानकारी के लिए बता दें कि दीपक मित्तल 1998 बैच के इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) ऑफिसर हैं। फिलहाल दीपक मित्तल बतौर OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में तैनात हैं। दीपक मित्तल ने कतर में दो साल तक भारत के राजदूत के तौर पर भी काम किया है। बता दें कि इसी साल पिछले महीने अगस्त में जब 8 भारतीयों को कतर में गिरफ्तार किया गया, तब दीपक मित्तल राजधानी दोहा में ही थे। हालांकि गिरफ्तारी के तुरंत बाद, उन्होंने कतर छोड़ दिया था। यह भी बता दें कि आईएफएस अधिकारी दीपक मित्तल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संवेदनशील मामले निपटाने में माहिर माने जाते हैं। ये भी कहा जाता रहा है कि कतर में आला अधिकारियों के साथ उनके अच्छे संबंध हैं, इसलिए उन्हें ये जिम्मेदारी मिली है।