नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है। ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में होना है। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलकर करेगी।
इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं छपवाने को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। टूर्नामेंट के आयोजक पाकिस्तान का नाम हर टीम की जर्सी पर छपना है, लेकिन BCCI ने इसके लिए मना कर दिया है। अब इस विवाद के बीच ICC का बयान सामने आया है।
दरअसल, पाकिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी है, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेलने का फैसला लिया गया। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी।
ICC ने बताया नियम
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई, जिसमें ये कहा गया कि BCCI ने भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखवाने से मना कर दिया है। इस कड़ी में अब ICC के अधिकारी ने नियम बताया।
आईसीसी अधिकारी ने कहा कि ये हर टीम की जिम्मेदारी है कि वह टूर्नामेंट का लोगो अपनी जर्सी पर लगाए। सभी टीम को इस नियम का पालन करना जरूरी है। अगर टीम इंडिया इस चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो के खिलाफ जाती है, तो सख्त एक्शन लिए जाएंगे।
ICC के नियमों के अनुसार, टीमों को अपनी जर्सी पर मेजबान टीम का नाम लिखना होता है, चाहे मैच कहीं भी हो। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि BCCI टीम की जर्सी पर पाकिस्तान लिखवाने के लिए इच्छुक नहीं है।
Champions Trophy के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।