नई दिल्ली। दिल्ली से राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले पर भाजपा नेताओं की ओर से लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रहे हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल के पीएम बिभव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है। बीजेपी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा दें। आज (17 मई) इस मामले पर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रतिक्रिया दी।
सीएम केजरीवाल आरोपी को अपने साथ घूमा रहे
उन्होंने कहा कि जिस सीएम ने कुछ दिनों पहले स्वाति मालीवाल का राज्यसभा भेजा था उसी के पीए ने उनके साथ बदसलूकी की। सीएम केजरीवाल ने अपने पीए के खिलाफ एक बयान नहीं दिया। वहीं, वो आरोपी को अपने साथ लेकर घूम रहे हैं।
दिल्ली की महिला ये प्रश्न पूछ रही है कि ये सीएम क्या महिलाओं की सुरक्षा करेंगे। दिल्ली के सीएम के घर में राज्यसभा सदस्य के साथ बदसलूकी हुई। इस घटना का पूरा जिम्मेदार सीएम केजरीवाल हैं।