नई दिल्ली। अदाणी समूह पर लगे आरोपों और संभल हिंसा समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र का पहला हफ्ता हंगामे की भेंट चढ़ चुका है। हालांकि मंगलवार से संसद में गतिरोध कम हुआ और संसद की कार्यवाही जारी है। हालांकि विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में आज भी अदाणी मामले पर विरोध प्रदर्शन किया।
संभल हिंसा के खिलाफ विपक्ष का लोकसभा से वॉकआउट
संभल हिंसा के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉक आउट किया। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल हिंसा का मुद्दा उठाया, इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाने के लिए कहा।
इस पर अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के सांसदों ने सदन से वॉक आउट कर दिया। साथ ही कांग्रेस सांसद भी वॉक आउट कर गए। हालांकि बाद में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसद वापस सदन में लौट आए।
केंद्रीय मंत्री ने बंगाल सरकार पर साधा निशाना
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़े कामों को छोटा करके कुछ खास लोगों को लाभ पहुंचाने का अपराध किया है। इस योजना के तहत अपात्र लोगों को पात्र बनाया गया और पात्र लोगों को अपात्र बनाया गया, यह साबित हो चुका है।
ग्रामीण विकास योजनाओं के नाम बदले गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम बदलकर अपना नाम रखने का अपराध किया है। इसी योजना के तहत भी अपात्र लोगों को लाभ दिया गया और पात्र लोगों को छोड़ दिया गया।
यह राशि दुरुपयोग के लिए नहीं है, यह अपात्र लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नहीं है। पश्चिम बंगाल सरकार ने इस पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। जैसा कि पीएम मोदी ने कहा है ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’, लेकिन हम राशि का दुरुपयोग नहीं होने देंगे।’
विपक्ष इन मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है
बांग्लादेश मुद्दे पर कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा, ‘हम कई मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं। एक है, अडानी मुद्दे पर JPC और उस पर चर्चा। संभल मुद्दा है, अजमेर मुद्दा है, बांग्लादेश मुद्दा है, मणिपुर मुद्दा है। बहुत सारे मुद्दे हैं। लेकिन सरकार हमें इन मुद्दों पर चर्चा नहीं करने दे रही है। जैसे ही हम अडानी का नाम लेते हैं, वे कार्यवाही स्थगित कर देते हैं।’
संसद के शीतकालीन सत्र पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, ‘हम (विपक्ष) हमारी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सदन चले और जो जनता हमसे उम्मीद करती है, उस जनता की आवाज को हम बुलंद करें।
अब सरकार (सदन की कार्यवाही) चलाना चाहती है तो चलेगा लेकिन अगर वे नहीं चलाना चाहती है, सब समझ आता है कि षड्यंत्र क्या है। हमारी (विपक्ष) जिम्मेदारी नहीं है सदन चलाना, जो कुर्सी पर बैठे हैं उनकी जिम्मेदारी बनती है।’
संसद की कार्यवाही शुरू
संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है औऱ फिलहाल लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है। विपक्ष ने नारेबाजी शुरू की।
विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं प्रियंका गांधी
मंगलवार को संसद भवन परिसर में विपक्षी इंडी गठबंधन के सांसदों ने अदाणी मामले पर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं।
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि ‘ये तय किया गया है कि सदन सुचारू रूप से चलेगा और हमें उम्मीद है कि सरकार विपक्ष के साथ सहयोग करेगी और उन मुद्दों पर चर्चा करेगी, जिन्हें विपक्ष ने उठाया है। संविधान पर भी बहस होगी।’