वडोदरा। एलिस पेरी और रिचा घोष की धमाकेदार पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के उद्घाटन मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 9 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मात दी। RCB ने WPL इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 201/5 का स्कोर बनाया। जवाब में गत चैंपियन RCB ने WPL के तीसरे सीजन के उद्घाटन मुकाबले में आस्ट्रेलियन आलराउंडर एलिसे पेरी (57) और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष (64*) की अर्धशतकीय पारी के दम पर इतिहास रच दिया।
वडोदरा में खेले गए टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने पांच विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने केवल 18.3 ओवर में ही चार विकेट पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। यह डब्ल्यूपीएल (WPL) इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है।
गार्डनर का ऑलराउंड प्रदर्शन
गुजरात जायंट्स के लिए सत्र बदल गए परंतु लक्ष्य का बचाव करने की क्षमता विकसित नहीं हुई। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 201 रन बनाए तो एक समय यह लक्ष्य बहुत दूर लग रहा था। गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर की धुआंधार पारी (79) के बाद आलराउंड प्रदर्शन (33/2) भी टीम की जीत के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुआ।
RCB की खराब शुरुआत
इसका प्रमुख कारण रहा रिचा घोष (64*) और एलिसे पेरी (57) की धमाकेदार पारी। हालांकि, 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गत चैंपियन की शुरुआत अच्छी नहीं थी। टीम ने केवल 14 रनों पर अपने दोनों ओपनर का विकेट गंवा दिया था।
पेरी-घोष का धमाका
इसके बाद पहले एलिसे पेरी और फिर अंत में रिचा घोष ने धमाकेदार पारी खेलकर नौ गेंद शेष रहते ही टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इस दौरान रिचा को कनिका (30) का भी पूरा साथ मिला, दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अविजित 93 रन जोड़े।
पेरी ने केवल 34 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की मदद से 57 रन बनाए। वहीं, रिचा घोष ने 27 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 64 रन बनाए। कनिका आहुजा ने 13 गेंदों में चार चौके की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। इन तीनों ने आरसीबी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।