नई दिल्ली। दिल्ली में यमुना नदी बस तीन वर्ष में साफ हो जाएगी। उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना का दावा तो यही है। उन्होंने रविवार को यमुना नदी की सफाई की पूरी योजना बताई। इस योजना में चार मुख्य बातें हैं। एलजी का कहना है कि इससे दिल्ली में बहने वाली यमुना तीन साल में साफ हो जाएगी।
एलजी ऑफिस ने रविवार को बताया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में यमुना की सफाई का वादा किया था। इस वादे को पूरा करने के लिए काम शुरू हो गया है।
कूड़ा हटाने वाली मशीनें, पानी के पौधे काटने वाली मशीनें, और नदी की गाद साफ करने वाली मशीनें आज से नदी की सफाई में लग गई हैं।’ सक्सेना ने मुख्य सचिव और दूसरे बड़े अधिकारियों के साथ नदी की सफाई की योजना पर बातचीत की।
एलजी ने बताया यमुना की सफाई का पूरा प्लान
एलजी ऑफिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘शुरुआत में कचरा और गाद निकाला जाएगा। साथ ही, नजफगढ़ नाले और सप्लीमेंट्री नाले समेत सभी बड़े नालों की सफाई शुरू होगी।’
अधिकारी ने आगे बताया, ‘सभी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) पर नजर रखी जाएगी। देखा जाएगा कि वो कितना पानी साफ कर रहे हैं। नए एसटीपी बनाने और छोटे-छोटे एसटीपी लगाने की योजना भी बनाई जाएगी। इस काम को समय पर पूरा किया जाएगा।’
सारे विभाग मिलकर करेंगे काम
LG ऑफिस ने बताया कि इस योजना को कामयाब बनाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड (DJB), सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग, नगर निगम (MCD), लोक निर्माण विभाग (PWD) और दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) जैसे सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा।
उन्होंने आगे बताया, ‘नदी की सफाई के काम पर हर हफ्ते नजर रखी जाएगी। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) को कहा गया है कि वो ध्यान रखे कि कोई भी फैक्ट्री बिना साफ किए गंदा पानी नालों में न डाले।’
विधानसभा चुनाव में बना बड़ा मुद्दा
दिल्ली विधानसभा चुनावों में यमुना की सफाई एक बड़ा मुद्दा था। पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली में वादा किया था कि वो यमुना को साफ करने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे।
उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि आप सरकार ने यमुना की सफाई के लिए कुछ नहीं किया और लोगों की आस्था का अपमान किया है।
पीएम मोदी ने किया था वादा
नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में चुनावी जीत के जश्न के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैंने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि हम यमुना को दिल्ली की पहचान बनाएंगे। मुझे पता है कि यह काम मुश्किल है और इसमें लंबा समय लगेगा। चाहे कितना भी समय लगे, कितनी भी ऊर्जा लगे, हम यमुना की सेवा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।’
यमुना रिवर फ्रंट बनाने का वादा
इससे पहले, बीजेपी ने भी कहा था कि नई सरकार केंद्र के साथ मिलकर यमुना रिवरफ्रंट विकसित करेगी और नदी को फिर से जीवंत करने के लिए यमुना कोष स्थापित करेगी। दिल्ली चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतीं। इस तरह 26 साल बाद भाजपा दिल्ली में फिर से सत्ता में लौटी। 2013 से सरकार चला रही आप को सिर्फ 22 सीटें मिलीं।