हरारे। भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने खुलासा किया कि उन्होंने 7 जुलाई को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक उधार के बल्ले से लगाया था। पांच मैच की टी-20 सीरीज के दूसरे गेम में 47 गेंदों में 100 रन की पारी के साथ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए अभिषेक शर्मा की माने तो उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से ये कमाल किया।
6 जुलाई को अपने पहले टी-20 इंटरनेशनल में खाता भी नहीं खोल सके अभिषेक ने रविवार को अपने दूसरे ही टी-20 इंटरनेशनल में धमाकेदार शतक ठोक डाला। बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज की शतकीय पारी के बूते भारत ने जिम्बाब्वे पर 100 की रिकॉर्ड जीत के साथ पांच मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की।
अभिषेक का शतक, गिल दो रन पर ही निपटे
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिषेक ने खुलासा किया कि उन्होंने इस शतक के लिए कप्तान गिल के बल्ले का इस्तेमाल किया और यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने ऐसा किया है। अभिषेक ने कहा, मैंने आज शुभमन के बल्ले से खेला, मैंने पहले भी ऐसा किया था। जब भी मुझे रन की जरूरत होती है तो मैं उनका बल्ला मांगता हूं।’
यहां बताना जरूरी हो जाता है कि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा दोनों अच्छे दोस्त हैं। 2018 की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में भी दोनों साथ-साथ थे, जिसकी कप्तानी पृथ्वी शॉ करते थे। दोनों पंजाब की ओर से घरेलू क्रिकेट में एकसाथ खेलते हैं। दिलचस्प है कि अभिषेक को अपना बल्ला उधार देने वाले गिल इस मैच में चार गेंद में सिर्फ दो रन ही बना पाए।
बल्लेबाजों के बाद बॉलर्स का धमाल
अभिषेक के शतक, रुतुराज गायकवाड़ के 46 गेंदों पर नाबाद 77 रन और रिंकू सिंह के 22 गेंदों पर 48 रन की धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ कुल 234 रन बनाए। शानदार बल्लेबाजी के बाद भारत ने रवि बिश्नोई, आवेश खान और मुकेश कुमार जैसे गेंदबाजों के बूते वापसी जारी रखी।
आवेश के 3/15, बिश्नोई के 2/11 और मुकेश के 3/37 स्पैल के दम पर, भारत सिकंदर रजा की जिम्बाब्वे को सिर्फ 134 रन पर समेटने में कामयाब रहा। अब 100 रन की जीत के साथ भारत 10 जुलाई को तीसरे टी-20 मैच में जबरदस्त आत्मविश्वास से उतरेगा।