नई दिल्ली। मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने के बाद दिल्ली की भाजपा सरकार मोहल्ला बसों का नाम बदलने पर विचार कर रही है। आप ने मोहल्ला बसों के नाम से दिल्ली में छोटी बसें चलाने की योजना बनाई थी, मगर आप सरकार इस योजना के तहत नई बसें सड़कों पर नहीं उतार पाई।
इस योजना के तहत 150 बसें आ चुकी हैं जो पिछले तीन महीने से कुशक नाला बस डिपो में खड़ी हैं।ये बसें दिल्ली विधानसभा चुनाव की अधिसूचना की घोषणा के पहले ही आ चुकी थीं, मगर उस समय की आप सरकार लाख कोशिशों के बाद भी इन्हें सड़कों पर नहीं उतार सकी, इसका एक कारण सत्ता में उस समय के नेताओं और अधिकारियों के बीच तालमेल ना होना भी रहा था।
यह सब चल रही रहा था कि तब तक दिल्ली में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना लग गई थी। भाजपा के सत्ता में आ जाने से अब अब इनके संचालन का रास्ता साफ होने की उम्मीद है।दिल्ली सरकार से जुड़े अाधिकारिक सूत्र ने कहा कि इन बसों का नाम जल्द ही तय कर लिया जाएगा।
लास्टमाइल कनेक्टिविटी के मामले में दिल्ली वालों को जल्द राहत मिलने जा रही है, क्योंकि दिल्ली की सड़कों पर 150 मोहल्ला बसें उतरेंगी। ये बसें कुशक नाला डिपो में खड़ी हैं। इस डिपो में नौ मीटर वाली लो फ्लोर इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसों की पहली खेप आ चुकी है।
ऐसे भीड़भाड़ वाले इलाके जहां 12 मीटर की बड़ी बसें नहीं जा सकती हैं वहां ये मोहल्ला बसें चलेंगी। ये न केवल लोगों के समय और पैसे की बचत करेंगी, बल्कि उन्हें आटो रिक्शा लेने या अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कई बस रूट बदलने की आवश्यकता को भी समाप्त कर देंगी।
वैसे ट्रांसपोर्ट की समस्या के लिए 2025 के आखिर तक दिल्ली की सड़कों पर 2,140 बसें उतरेंगी। ये सभी बसें पूरी तरह वातानुकूलित हैं। बस पैनिक बटन, सीसीटीवी और जीपीएस से लैस है। एक बार की चार्जिंग के साथ ये बसें 200 किमी तक चल सकती हैं।
मोहल्ला बसों की विशेषताएं
मोहल्ला बस में 196 किलोवाट की कुल क्षमता वाले छह बैटरी पैक हैं, जो 45 मिनट की चार्जिंग में 200 किमी तक चलती है। नौ मीटर की इन मोहल्ला बसों में 23 सीटें बैठने वाली और 13 यात्रियों के खड़े होने की क्षमता है। इन बसों का रंग हरा होगा। मोहल्ला बसों में 25% सीटें (6 सीटें) गुलाबी रंग की हैं, जो विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिए आरक्षित हैं।
बन रहे 16 डिपो
पूर्वी जोन
गाजीपुर डिपो में 60 बसें
ईस्ट विनोद नगर में 180 बसें
पश्चिम जोन
द्वारका मुख्य डिपो में 40 बसें
द्वारका सेक्टर-दो डिपो में 180 बसें
केशोपुर डिपो 180 बसें
पीरागढ़ी डिपो में 135 बसें
शादीपुर डिपो में 230 बसें
द्वारका सेक्टर नौ डिपो में 20 बसें
दक्षिण जोन
कुशक नाला डिपो में 350 बसें
अंबेडकर नगर डिपो में 180 बसें
उत्तरी जोन
मुंडका डिपो में 60 बसें
नांगलोई डीएमआरसी में 60 बसें
नांगलोई डीटीसी डिपो में 180 बसें
रिठाला डिपो में 70 बसें
कोहाट एन्क्लेव डिपो में 35 बसें
नरेला बस डिपो में 180 बसें
क्या हुआ मोहल्ला क्लीनिक का नया नाम?
बता दें कि दिल्ली सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी देने के बाद मोहल्ला क्लीनिक का नाम आयुष्मान आरोग्य मंदिर करने का फैसला किया है। इस फैसले के तहत दिल्ली में मौजूदा 553 मोहल्ला क्लीनिक को आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में बदला जाएगा।