मुंबई। किसी भी फिल्म में जितना जरूरी हीरो होता है, उतना ही हीरोइन भी होती है। इसके बावजूद बॉलीवुड में हीरो के मुकाबले हीरोइनों को कम फीस दी जाती है। कई एक्ट्रेसेज खुले तौर पर जेंडर पे गैप को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं। अब एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी इस मुद्दे पर बात की है।
भूमि पेडनेकर पिछले 8 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में भी दी हैं। हालांकि, बात जब फीस की आती है तब उन्हें हीरो से कम ही मिला है। एक हालिया इंटरव्यू में भूमि ने महिला-पुरुष के वेतन में अंतर की समस्या पर नाराजगी जाहिर की है।
सैलरी गेप पर बोलीं भूमि पेडनेकर
बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में भूमि ने कहा कि वेतन में अंतर सिर्फ सिनेमा में ही नहीं, बल्कि हर सेक्टर में होता है। उन्होंने कहा, “ये सिर्फ सिनेमा की प्रॉब्लम नहीं है, हर सेक्टर की प्रॉब्लम है।
अगर आप CEO को भी देख लें चाहे किसी भी बड़े समूह में, अगर वह महिला है तो उनकी सैलरी कम ही होगी। अगर मैं सिर्फ सिनेमा की बात करूं तो हां इसमें बहुत बड़ा गेप है।”
हीरो से कम फीस मिलने पर हुईं नाराज
जब सैलरी के अंतर पर बात होती है तो मेकर्स दावा करते हैं कि हीरो को इसलिए ज्यादा फीस मिलती है, क्योंकि वह बिजनेस लाते हैं। उनके चक्कर में फिल्में चलती हैं।
इस बारे में भूमि ने कहा, “कई बार हम ये कहते हैं कि जो एक्टर ज्यादा बिजनेस लता है… वो बिल्कुल सही है। यहां पर सीनियॉरिटी की बात नहीं हो रही है।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैं ऐसी जगहों पर रही हूं जहां मैंने मेल को-स्टार के बराबर ही काम किया है, फिर भी मुझे बहुत कम पैसे मिले हैं लेकिन मुझे लगता है कि जैसे-जैसे ऐसे निर्माता आ रहे हैं जो वास्तव में बराबरी में यकीन करते हैं, मैं इस अंतर को खत्म होते हुए देख सकती हूं।”
भूमि पेडनेकर का वर्क फ्रंट
इन दिनों भूमि रोम-कॉम फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में नजर आ रही हैं। मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में हैं।