संभल। उप्र के संभल में बिजली विभाग ने बिजली चोरी रोकने के लिए दीपा सराय के बाद अब सरायतरीन का रुख कर लिया है। आज सुबह पांच बजे बिजली विभाग के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मोहल्ला नजर खेल पहुंचे, जहां कटिया डालकर बिजली चोरी की घटनाओं का भंडाफोड़ हुआ।
वहीं दो घरों में 30 से अधिक ई रिक्शा अवैध रूप से चार्ज होते पाए गए। अभियान अभी तक जा रही है। बिजली विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम आज बुधवार की सुबह पांच बजे सरायतरीन के नजरखेल इलाके में पहुंची। इस अभियान में अधिकारियों ने नजर खेल के कई मकानों और घेर में चेकिंग की।
टॉर्च जलाकर अवैध कनेक्शन देखे गए। चेकिंग के दौरान यह बात सामने आई कि बड़ी संख्या में लोग कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। अधिकारियों ने मौके पर कई बिजली के तार और अन्य उपकरण जब्त किए हैं। जबकि मोहम्मद तारिक के घेर में 20 से अधिक ई-रिक्शा चोरी की बिजली से चार्ज होती पाई गईं।
अवैध रूप से चार्ज कर रहे थे रिक्शा
उसी घर के बराबर में भी अवैध रूप से 10 ई रिक्शा ओर चार्ज होते मिले। मोहम्मद तारिक का नाम इससे पहले भी बिजली चोरी के मामलों में सामने आ चुका है। दो माह पहले भी मोहम्मद तारिक के इसी घर से SDM ने अवैध रूप से चार्ज हो रहे ई रिक्शा को पकड़ा था।
बुधवार की सुबह भी यही हाल मिला। पुलिस ने मौके से तारिक को हिरासत में ले लिया ओर थाने भिजवाया। इस कार्रवाई के बाद सरायतरीन के बिजली चोरों में हड़कंप मच गया है।
डर की वजह से हटाने लगे कटिया
कई बिजली चोरों ने अपनी कटिया हटाने और बिजली कनेक्शन वैध कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिजली चोरी के कारण ईमानदार उपभोक्ताओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
प्रशासन ने चलाया था बिजली चोरी के लिए अभियान
सुरक्षा बलों के साथ बिजली विभाग के अफसरों ने चेकिंग सांसद के क्षेत्र में की गई और सांसद के यहां भी स्मार्ट मीटर लगाया गया। बीती 19 नवंबर से संभल में लगातार हो रहे घटनाक्रम पर गौर करें तो जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा होने के बाद सर्वे हुआ।
इसके बाद दूसरा सर्वे 24 नवंबर को हुआ जिसके विरोध में भीड़ उग्र हो गई और पथराव, फायरिंग, आगजनी में चार लोगों की मौत और करीब सवा लाख का नुकसान हुआ।
पांच मस्जिदों में पकड़ी बिजली चोरी
अगले दिन 22 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और इसके बाद 400 बवालियों के पोस्टर जारी किए गए। तीन दिन तक जामा मस्जिद क्षेत्र में कफर्यू जैसे हालात रहे।
इधर पुलिस व जिला प्रशासन ने उन मुहल्लों में बिजली चेकिंग अभियान शुरू करा दिया, जहां पहले टीमों को कभी घुसने नहीं दिया गया। मात्र चार दिन में ही सैकड़ों बिजली चोर पकड़े गए।
इनमें शहर की पांच मस्जिदों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इसी अभियान के साथ अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर भी चल पड़ा और अवैध कब्जों का ध्वस्तीकरण शुरू हो गया।