पर्थ। 22 नवंबर शुक्रवार से पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और यह साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
राहुल-यशस्वी जमे
दूसरी पारी में केएल राहुल और यशस्वी ने अब तक अच्छी बल्लेबाजी की है। दोनों ने ओपनिंग विकेट के लिए अब तक 75 रन की साझेदारी कर ली है। यशस्वी 38 रन और राहुल 29 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारत की बढ़त अब तक 121 रन की हो चुकी है। भारतीय ड्रेसिंग रूम भी काफी खुश दिखाई दे रहा है। कोहली, आकाश दीप, पडिक्कल, जुरेल और बाकी खिलाड़ी हंसते और मजाक करते दिखाई पड़ रहे हैं। वह एक एक रन को काफी चीयर भी कर रहे हैं और खड़े होकर ताली बजा रहे हैं।
बढ़त 100 के करीब
भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 52 रन बना लिए हैं। फिलहाल टीम इंडिया की बढ़त 98 रन की है। यशस्वी 27 और राहुल 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इन दोनों से टीम इंडिया को अच्छी बढ़त दिलाने की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलियाई पारी 104 रन पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई। दूसरे दिन कंगारुओं ने सात विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुरू किया और 37 रन बनाने में बाकी तीन विकेट गंवाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर खत्म हुई। इस तरह से टीम इंडिया को दूसरी पारी में 46 रन की बढ़त हासिल है।