तेलंगाना। लोकसभा चुनाव के चलते राजनैतिक दलों के बीच वार-पलटवार की राजनीति तेज है। इस बीच हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के समर्थन में रैली करते हुए भाजपा नेता और अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने भड़काऊ बयान दिया है। राणा ने AIMIM नेता अकबरुद्दीन औवेसी के 2013 के एक बयान पर जवाब देते हुए ये विवादित बोल बोले।
रैली में ओवैसी पर बरसीं नवनीत राणा
दरअसल, रैली में नवनीत राणा ने औवेसी बंधुओं को उनके गढ़ हैदराबाद में चेतावनी देते हुए कहा कि देश में “हिंदू-मुस्लिम अनुपात” को संतुलित करने के लिए उन्हें ’15 मिनट’ का समय लगेगा, लेकिन अगर पुलिस हटा दी जाए तो हमें 15 सेकंड लगेंगे।
नवनीत राणा ने कहा हैदराबाद से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई ने कहा था कि है, ‘पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दें ताकि हम उन्हें दिखा सकें कि हम क्या कर सकते हैं’, मैं अकबरुद्दीन से कहना चाहती हूं कि आपको 15 मिनट लग सकते हैं, लेकिन हमें केवल 15 सेकंड लगेंगे।
ओवैसी के सामने चुनाव लड़ रही हैं माधवी
बता दें कि भाजपा ने तेजतर्रार नेता माधवी लता को चार बार के लोकसभा सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के सामने खड़ा किया है। यह पहली बार है कि भाजपा ने हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र से एक महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। ओवैसी 2004 से हैदराबाद से सांसद चुने जा रहे हैं।