लखनऊ। माफिया से माननीय बने मुख्तार अंसारी को शेर-ए-पूर्वांचल बताकर उनका समर्थन करना यूपी पुलिस के सिपाही फैयाज खान को भारी पड़ा। फैयाज खान को चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद निलंबित कर दिया गया है। बता दें लखनऊ के डीसीपी उत्तरी ने कॉन्स्टेबल फैयाज खान के सस्पेंशन की परमीशन के लिए चुनाव आयोग को पत्र भेजा था। अनुमति मिलने के बाद अब उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।
दरअसल, लखनऊ के बख्शी तालाब थाने में तैनात कॉन्स्टेबल फैयाज खान ने मुख्तार अंसारी के समर्थन में एक नहीं बल्कि दो वॉट्सऐप स्टेटस लगाए गए थे। फैयाज खान ने मुख्तार को ‘ शेर-ए-पूर्वांचल’ बताते हुए लिखा- जिंदा रहेगा वो तो दिलों में अवाम के, ए दिल ना उसकी मौत पे रंजो मलाल कर। हिम्मत नहीं थी सामने आकर लड़े कोई, धोखे से मारा शेर को पिंजरे में डालकर। अलविदा शेर-ए-पूर्वांचल मुख्तार अंसारी।
इस मामले का संज्ञान लेते हुए डीसीपी उत्तरी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कॉन्स्टेबल फैयाज खान को सस्पेंड करने की अनुमति मांगी थी। अब उन्हें लाइन हाजिर करने के बाद सस्पेंड कर दिया गया है।
बता दें 19 साल से जेल में बंद मऊ से 5 बार के विधायक मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा जेल में तबियत बिगड़ने के बाद मेडकिल कॉलेज में ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। मुख्तार की मौत को लेकर परिजनों ने गंभीर आरोप भी लगाए हैं।