ब्रजराजनगर (ओडिशा)। ओडिशा के महानदी में कल शुक्रवार शाम को एक नाव पलट जाने से एक भयावह हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक सात की मौत हो चुकी है । नाव में 50 से अधिक लोग सवार थे ।
यह हादसा ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के लखनपुर ब्लॉक के छत्तीसगढ़ की सीमा पर रेंगाली थाना अंतर्गत हीराकुद जल भंडार के पिछवाड़े महानदी में हुआ । हादसे की शिकार हुई नाव शुक्रवार को 19 खंड मौजा के कंडेइकेला पंचायत के शरधा गांव के नौका घाट से बरगढ़ जिले के बंजीपाली जा रही थी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शनिवार को पांच और शव बरामद होने के बाद नाव पलटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई। उन्होंने कहा कि ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स और अग्निशमन सेवाओं के कर्मियों ने शुक्रवार शाम को नाव पलटने के तुरंत बाद तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान महानदी से पांच और शव बरामद किए। अधिकारी ने कहा कि हीराकुंड जलाशय से पांच और शव बरामद किए गए हैं। ये सभी मृतक पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के खरसेनी इलाके के रहने वाले हैं।
अधिकारी ने कहा पानी में लापता लोगों को खोजने का प्रयास फिलहाल जारी है। नाव में अधिकांश यात्री पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के होने की जानकारी मिली है, जो ओडिशा के बरगढ़ जा रहे थे।
सीएम ने हादसे पर जताया गहरा दुख
झारसुगुड़ा जिलाधीश अबोली सुनील नरवणे तथा पुलिस अधीक्षक स्मिथ पी परमार दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक पदक्षेप ले रहे है। मामले की सूचना पाकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दोनों मृतकों के परिवारों को चार चार लाख की आर्थिक सहायता तथा घायलों की चिकित्सा के सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है।