संगम विहार कॉलोनी निवासी श्रवण कुमार ने पुत्रवधू से कहासुनी के बाद जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उन्होंने अपनी पत्नी को जानकारी दी। मुरादाबाद अस्पताल में भर्ती कराने के बाद भी स्थिति में सुधार न होने पर परिजन उन्हें चंदौसी सीएचसी ले आए, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
नगर के संगम विहार कॉलोनी निवासी श्रवण कुमार मंडी रेलवे फाटक के पास पान की दुकान चलाते हैं। परिजनों का आरोप है कि रविवार दोपहर उनका अपनी पुत्रवधू से विवाद हो गया था। बात बढ़ने पर उन्होंने दुकान पर जाकर जहर का सेवन कर लिया और पास के ही मंदिर में जाकर लेट गए।
कुछ देर बाद जब तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्होंने पत्नी सुमन को फोन पर बताया कि उन्होंने जहर खा लिया है। यह सुनते ही घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन तत्काल उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लेकिन बेहतर उपचार के लिए परिजनों ने उन्हें मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया दिया। सोमवार दोपहर हालत में सुधार न होने पर चिकित्सक ने उन्हें घर ले जाने की सलाह दी। इसके बाद परिजनों ने श्रवण कुमार को दोबारा चंदौसी सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

