आगरा के ताजगंज में ऑटो चालक बिलाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। प्रेमिका ने अपने माैसेरे भाई फरमान और उसके दोस्त आमिर खान से हत्या कराई थी। वह बिलाल से प्रेम संबंध बिगड़ने पर माैसेरे भाई से निकाह करना चाहती थी।
शुक्रवार रात को ताजगंज के जोनल पार्क स्थित एक प्लाॅट में बोदला निवासी ऑटो चालक बिलाल (22) का शव मिला था। हत्याकांड के खुलासे के लिए दो टीमें लगी थीं। पुलिस ने रविवार रात को सर्किट हाउस के पास से शहीद नगर निवासी आमिर खान को गिरफ्तार किया। इसमें सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को काफी मदद मिली।
आरोपी की निशानदेही पर एक ब्लेड और छुरी बरामद की गई। डीसीपी सिटी सोनम कुमार के मुताबिक, आरोपी आमिर ने बताया कि 10 साल से उसकी दोस्ती बागराजपुर इलाके के फरमान से है। दोनों पच्चीकारी करते थे। पिछले काफी समय से वो चमराैली में पत्थर का काम करने लगा, जबकि फरमान ने प्रतापपुरा पर कार डेकोरेशन का काम शुरू कर दिया।