राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर यूपी काउंसिल ऑफ सुगरकेन रिसर्च (यूपीसीएसआर) के निदेशक हरियाणा के गुड़गांव निवासी बख्शी राम के लाखों के जेवर उनके सूटकेस से चोरी हो गए। दिल्ली पहुंचने पर उन्हें इसका पता चला। मामले में उन्होंने सरोजनीनगर थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है।
बख्शी राम के मुताबिक, गत 25 अप्रैल को वह अमौसी एयरपोर्ट से एयर इंडिया के विमान (आईएक्स 1119) से पत्नी विजेश के साथ दिल्ली गए थे। दिल्ली पहुंचने से पहले उन्होंने अमौसी एयरपोर्ट पर सूटकेस को लॉक कर बुक कराया था। इसमें सोने का एक कड़ा, दो हीरे की अंगूठी, एक पुखराज, एक रूबी और एक पन्ना की अंगूठी रखी थी।
एयरपोर्ट प्रशासन जांच में पुलिस का सहयोग कर रहा है दोपहर 12:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर जब उन्होंने सूटकेस देखा तो उसमें से जेवर गायब थे। उन्होंने आशंका जताई कि अमौसी एयरपोर्ट पर स्कैनर पर मौजूद कर्मी व लोडिंग करने वाले लोगों ने जेवर चुराए हैं। इंस्पेक्टर राजदेव प्रजापति के मुताबिक मामले की तफ्तीश की जा रही है। वहीं, एयरपोर्ट प्रवक्ता के मुताबिक प्रशासन जांच में पुलिस का सहयोग कर रहा है।