यूपी के अमेठी में शुक्रवार की शाम दूल्हे ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना से घरवाले चीत्कार उठे। उधर, हाथों में मेंहदी लगाए साजन के इंतजार में बैठी दुल्हन को ये खबर मिली तो वह पछाड़ खाकर गिर गई। शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
घटना गौरीगंज क्षेत्र के बनी रेलवे स्टेशन के पास की है। मूल रूप से रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र के सूची चौराहा निवासी राम किशोर यादव के बेटे रवि यादव (30) की शादी, मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र के मिर्जा जमालपुर नवापुर गांव निवासी आनंद यादव की बहन से तय हुई थी। 18 अप्रैल को शादी थी। तय तारीख और समय पर बरात रायबरेली से मऊ जाने के लिए निकली।
गाड़ी रुकवाई और ट्रैक की तरफ पहुंचा बनी रेलवे स्टेशन के पास रात करीब 9:30 बजे दूल्हे ने गाड़ी रुकवाई। वह लोगों की नजरों से बचकर ट्रैक की तरफ पहुंचा। इसी समय आ रही मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। टक्कर लगने के बाद वह छिटककर दूर गिरा। पलक झपकते ही उसके प्राण निकल गए। गाड़ी में बैठे घर के अन्य लोगों को जानकारी हुई तो वह भागकर पहुंचे। खबर घर और दुल्हन पक्ष को दी गई। खबर मिली तो दोनों पक्षों में चीत्कार मच गई।
उधर, मौके पर तैनात पॉइंटमैन चंदन कुमार ने घटना की जानकारी गौरीगंज रेलवे स्टेशन के अधिकारी को दी। सूचना पर स्टेशन मास्टर संजय ने कोतवाली गौरीगंज को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस कर रही जांच इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रवि यादव रास्ते में बरात की गाड़ी से उतर कर चला गया था। इसके बाद ट्रेन पकड़ ली। प्रतापगढ़ की ओर जा रही ट्रेन से बाबूगंज और ऐंधी क्रॉसिंग के बीच सिग्नल पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है।