दिल्ली के करोल बाग के विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार शाम 6:45 बजे आग लगने के मामले में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र सहित दो लोगों की मौत हो गई। छात्र ने मार्ट में लिफ्ट के अंदर से परिवार और दोस्तों को फोन कर लगाई गुहार, लेकिन उसे मदद नहीं मिली। उसने दम तोड़ दिया।
दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार की शाम लगी भीषण आग में जान गंवाने वाले धीरेंद्र के पिता गिरीश प्रताप ने बताया कि लिफ्ट में फंसने के बाद बेटे ने पहले आवाज लगाकर मदद मांगी। कोई प्रतिक्रिया न आने पर उसने दोस्तों और घरवालों को फोन किया। बताया कि वह मार्ट में आग लगने के दौरान वह लिफ्ट में फंस गया है।
लिफ्ट में तेजी से धुआं भर रहा है, जिससे उसका दम घुट रहा है। वह सांस नहीं ले पा रहे। धीरेंद्र ने वीडियो कॉल के जरिए भी अपनी स्थिति दिखानी चाही, लेकिन अंधेरा और नेटवर्क के चलते कुछ स्पष्ट नहीं हुआ।
भाई और बहन से लगाई गुहार
धीरेंद्र ने दिल्ली में ही रह रहे अपने बड़े भाई को फोन और मैसेज किया। बताया कि वह घंटों से लिफ्ट में फंसा है। वह किसी तरह उसे बचा ले। इसी तरह की गुहार बहन को फोन करके भी लगाई।
परिजनों का कहना है कि उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना देते हुए मदद उपलब्ध कराने को कहा, लेकिन जवाब में यह कहा जाता रहा कि पूरी बिल्डिंग खंगाल ली गई है, अंदर कोई नहीं है।
इसके अगले ही दिन घटना हो गई। बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार कहते रहे कि अगर जरा भी आभास होता तो बेटे को दिल्ली नहीं भेजते।
देर रात जब पुलिस के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला लाया गया और मोबाइल का लोकेशन ट्रेस हुआ तो वह मार्ट के अंदर ही मिला। तब सर्च अभियान शुरू कर बचाव दल अंदर पहुंचा।
लिफ्ट के अंदर धीरेंद्र मृत हाल में पड़ा मिला। बड़ी बहन डॉ. स्वाति सिंह ने बताया कि भाई लगातार चीखकर मदद की मांग कर रहा था, मगर किसी ने मदद नहीं पहुंचाई। लिफ्ट के अंदर मास्क और इमरजेंसी बचाव उपकरण भी नहीं थे।
दो दिन पहले ही घर से गया था धीरेंद्र
दो भाइयों में छोटा धीरेंद्र करीब छह साल से दिल्ली में रहता था। वहां स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के साथ ही पीजी कर रहा था। साथ ही यूपीएससी की तैयारी में भी जुटा था। पढ़ाई में होनहार धीरेंद्र पिछले माह घर आया था। बृहस्पतिवार को ही वह दिल्ली लौटा था।
विशाल मेगा मार्ट में लगी आग में यूपीएससी के छात्र समेत दो की मौत
दिल्ली के करोल बाग के विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार शाम 6:45 बजे आग लगने के मामले में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र सहित दो लोगों की मौत हो गई। राहत और बचाव का काम 24 घंटे बाद भी जारी है।
चार मंजिला इमारत में रह-रहकर आग भड़क रही है। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद ही गहन तलाशी हो पाएगी। फिलहाल, अंदर का तापमान बहुत ज्यादा है। शनिवार शाम तक 10 गाड़ियां कूलिंग के काम में जुटी थीं।
खरीदारी करने आया था धीरेंद्र
मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि सोनभद्र, यूपी निवासी कुंवर धीरेंद्र विक्रम सिंह (24) का शव शुक्रवार देर रात इमारत की लिफ्ट में मिला। उसकी दम घुटने मौत की आशंका है। युवक खरीदारी करने आया था।
वहीं, शनिवार दोपहर करीब एक बजे दूसरी मंजिल से बुरी तरह जला हुआ शव बरामद हुआ। शव पुरुष का है या महिला का ये पहचान भी नहीं हो पाई है। विक्रम का शव आरएमएल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
400 गज की चार मंजिला इमारत में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
करोल बाग थाना पुलिस लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। शुरुआती जांच के बाद शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। करीब 400 गज की चार मंजिला इमारत में पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने हाईड्रोलिक क्रेन की मदद से अंदर जाने का रास्ता बनाया था।
इधर, कुछ लोगों का दावा है कि इमारत में दो और लोगों के शव मिल सकते हैं। आग पूरी तरह बुझने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हादसे में किसी और की जान गई है या नहीं। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।