कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने लाडली बहनों को धमकी दी है। मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर लाडली बहनों का सम्मान कार्यक्रम होना है। इसे लेकर प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह ने विवादित बयान दिया है। रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को आयोजित सभा के दौरान उन्होंने धमकी भरे अंदाज में लाडली बहनों का आधार लिंक चेक करने की बात कही।
जिला विकास सलाहकार समिति की पहली बैठक के दौरान मंत्री शाह ने लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं की संख्या को लेकर अधिकारियों से चर्चा की और इसी दौरान उनका बयान विवाद का विषय बन गया। बैठक में मंत्री विजय शाह ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से जिले में लाड़ली बहनों की कुल संख्या पूछी। इसके बाद कहा, “अगर हम मुख्यमंत्री जी को सम्मानित करना चाहें लाडली बहना कार्यक्रम में तो कितनी महिलाएं आ सकती हैं। ढाई लाख में से 50 हजार आ जायेंगी” इस पर कार्यक्रम में बैठे अधिकारियों ने कहा “40 से 50 हजार तक आ जाएंगी”
क्या है विवादित बयान?
मंत्री जी ने धमकी भरे अंदाज में कहा, “इतनी आ जाएंगी मेरे सामने एक प्लान करो जब 1500 के हिसाब से हम लोग करोड़ों रुपए दे रहे हैं। मुख्यमंत्री के 2 साल हो गए बहन अपने भाई का सम्मान तो करें सब, ढाई लाख में से 50000 क्यों आएं,देखो जरा। जो आएंगे उनके ढाई सौ बढ़ा देंगे नहीं तो फिर देखते हैं जो सरकार गरीब बहनों के जीवन में खुशहाली ला रही है तो उसको 2 साल में एक बार थैंक यू तो बोलना चाहिए। नहीं तो फिर जिनको ढाई-ढाई सौ रुपए बढ़ रहे हैं। वह कौन अधिकारी है, फिर जांच के बाद ही देखेंगे किसी को आधार में वह लिंक नहीं है जांच थोड़ी पेंडिंग कर देंगे” मतलब वह पेंडिंग हो ही जाएगी फिर सब आएंगे हम किसी को परेशान भी नहीं करना चाहते हैं।”
विपक्ष ने साधा निशाना
मंत्री के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। विपक्ष ने इसे सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों पर अप्रत्यक्ष दबाव और प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग से जोड़ते हुए सवाल खड़े किए हैं। वहीं, कुछ संगठनों ने इसे महिलाओं के सम्मान से जुड़ी योजना को राजनीतिक कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास बताया है।
जीतू पटवारी ने मांगा इस्तीफा
विजय शाह के लाडली बहनाओं पर दिए गए बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर हमला किया है उन्होंने लिखा, “जिन लाड़ली बहनों का भाजपा को सम्मान करना चाहिए, वहां उन्हें भाजपा के लाड़ले मंत्री अपमानित कर रहे हैं। पहले देश की गौरव कर्नल सोफिया कुरैशी पर ओछी टिप्पणी और अब प्रदेश की माता बहनों को धमकी, यह भाजपा की कुंठित और महिला विरोधी मानसिकता का साफ प्रमाण है। मुख्यमंत्री जी की चुप्पी इस पूरे अपमान पर मुहर लगाने जैसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, क्या आपकी पार्टी में महिला अपमान ही आगे बढ़ने का रास्ता बन चुका है। जो मंत्री पहले देश की सेना और अब प्रदेश की करोड़ों बहनों का अपमान कर रहे हैं, उन्हें सरकार में बने रहने का कोई अधिकार नहीं। भाजपा में यदि थोड़ी सी भी शर्म और नैतिकता बची है, तो तुरंत इनका इस्तीफा लिया जाए।”
विवादों से पुराना नाता
गौरतलब है कि मंत्री विजय शाह इससे पहले भी विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई उनकी टिप्पणी पर भी राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर कड़ी आपत्ति जताई गई थी। फिलहाल, मंत्री विजय शाह का यह बयान प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बहस का मुद्दा बन गया है और लाड़ली बहना योजना को लेकर नए सिरे से चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

