तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा जल्द ही 90 वर्ष के होने जा रहे हैं। दलाई लामा की बढ़ती उम्र के कारण अक्सर उनके उत्तराधिकारी और उसके चुनाव को लेकर चर्चा होती रहती है। बता दें कि दलाई लामा 14वें दलाई लामा हैं और उनके उत्तराधिकारी को 15वें लामा के रूप में जाना जाएगा। दलाई लामा चुने जाने की ये प्रथा 600 साल से जारी है। अब दलाई लामा ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि उनका उत्तराधिकारी कब चुना जाएगा। दलाई लामा ने कहा है कि उनकी मृत्यु के बाद नए दलाई लामा का चुनाव होगा।
दलाई लामा ने अपने उत्तराधिकारी के चयन में चीन की भागीदारी को खारिज कर दिया। तिब्बती आध्यात्मिक नेता ने कहा कि केवल उनके द्वारा स्थापित एक फाउंडेशन, गादेन फोडरंग ट्रस्ट ही उनके भावी पुनर्जन्म को मान्यता देगा।