पुणे। महाराष्ट्र के भाजपा एमएलसी योगेश तिलेकर के चाचा सतीश वाघ के हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्या की साजिश एमएलसी की चाची ने रची थी।
पुलिस ने मृतक सतीश की पत्नी मोहिनी को गिरफ्तार कर लिया है। मोहिनी ने अपने प्रेमी से पति को मौत के घाट उतारने को कहा था। इसके बाद चार लोगों को हत्या की सुपारी दी गई।
अपहरण के बाद हुई थी हत्या
नौ दिसंबर को महाराष्ट्र के पुणे में 55 वर्षीय सतीश वाघ की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। पुणे के शेवालवाड़ी चौक के पास से सतीश का एक कार में अपहरण किया गया था। वहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर पुणे-सोलापुर हाईवे पर यवत के नजदीक उनकी हत्या की गई थी।
पांच लाख रुपये में दी सुपारी
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) शैलेश बलकावड़े ने बताया कि मोहिनी वाघ (48) को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला कि वह पति की हत्या की साजिश में शामिल थी।
मोहिनी ने अपने पूर्व किरायेदार अक्षय जावलकर (29) से अपने पति की हत्या करने को कहा था। बाद में जावलकर ने चार लोगों को पांच लाख रुपये की सुपारी दी। पुलिस ने सुपारी की रकम जब्त कर ली है।
पति को पता चला तो जताया विरोध
आयुक्त ने बताया कि जावलकर का परिवार कई सालों तक सतीश वाघ के घर पर बतौर किरायेदार रह चुका है। इसी दौरान अक्षय और मोहिनी के बीच संबंध बन गए।
जांच में यह भी सामने आया है कि सतीश को इसकी भनक लग चुकी थी। उसने पत्नी के सामने विरोध भी जताया। बाद में अक्षय का परिवार कहीं और रहने लगा। मगर मोहिनी और अक्षय के बीच बातचीत होती रही।
अब तक हत्थे चढ़े छह लोग
पुलिस की जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि अक्षय के साथ रिश्तों को लेकर सतीश अपनी पत्नी मोहिनी को पीटता भी था। हत्याकांड में पुलिस अब तक मोहिनी वाघ और अक्षय जावलकर के अलावा पवन श्यामसुंदर शर्मा, नवनाथ अर्जुन गुरसाले, विकास सीताराम शिंदे और आतिश जाधव को गिरफ्तार कर चुकी है। मोहिनी वाघ को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।