हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए एक आदेश के बाद पशु प्रेमी संगठनों के साथ मिलकर नगर निगम लावारिस कुत्तों का सहारा बन रहा है। एक दूसरे के सहयोग से दोनों ही संस्थाएं शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में आवारा कुत्तों के लिए 100 फीडिंग पॉइंट्स बना रही है। इन पॉइंट्स पर पशु प्रेमी संगठन और स्थानीय लोगों की मदद से आवारा कुत्तों को दो वक्त का खाना मुहैया कराने में जुटे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने जब लावारिस कुत्तों को लेकर आदेश दिया तो आगरा समेत देशभर में कई तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। हालांकि इन प्रतिक्रियाओं के बीच शहर की तमाम पशु प्रेमी उनके हिताें के लिए डटे रहे। समाजसेवी सुरत पी प्रसाद, पीएफए के डाॅ. सूरत गुप्ता, रिचा गुप्ता, कैस्पर होम्स की विनीता अरोरा, दीप्ति उपाध्याय, पशु प्रेमी विनीता शर्मा, शांतनु बंसल, राम अवतार आदि ने संघर्ष जारी रखा।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फीडिंग पॉइंट्स बनाने को लेकर नगर निगम ने कदमताल शुरू की तो यह पशु प्रेमी उनके साथ डटे रहे। इसी का नतीजा रहा कि पशु प्रेमी सुरत पी प्रसाद के साथ निगम ने विजय नगर काॅलोनी में पहला डॉग फीडिंग पॉइंट बनाया। इसके बाद से अब तक पशु प्रेमी संगठन निगम के साथ मिलकर दस से ज्यादा फीडिंंग पॉइंट बना चुके हैं।
यहां कर सकते हैं आवेदन
पशु कल्याण अधिकारी ने बताया कि खाना देने वालों की डिमांड के अनुसार इन पॉइंट्स को बनाया जा रहा है। फीडिंग पॉइंट बनाने के लिए निगम के नंबर 9359740578 पर भी मांग रख सकते हैं।

