एसओजी मथुरा और थाना हाईवे पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस टीम ने एक 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश/चोर हरदेव को मुठभेड़ टीके बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी हरदेव, जो आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के मांगरौल जाट का निवासी है और उसकी उम्र करीब 30 वर्ष है, मथुरा गोवर्धन रोड पर सक्रिय है। खामिनी गाँव के पास एफसीआई गोदाम क्षेत्र, थाना हाईवे जनपद मथुरा पर हुई पुलिस मुठभेड़ में हरदेव घायल हो गया।
गिरफ्तार बदमाश के पास से चोरी की गई एक हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट), 5600 रूपये नकद, एक जोड़ी पीली धातु के टॉप्स, एक तमंचा, 3 जिंदा व 2 खोखा कारतूस के साथ-साथ चोरी किए गए लाइसेंस और आईडी कार्ड्स भी बरामद हुए हैं।
जांच में पता चला है कि आरोपी हरदेव अपने साथियों के साथ अवैध असलहों से लैस होकर रात के समय पॉश कॉलोनियों में घूमता था। वे बाहर से ताला लगे मकानों को निशाना बनाते थे और कीमती सामान तथा नकदी चोरी करके फरार हो जाते थे। पुलिस अनुसार हरदेव एक लंबा आपराधिक इतिहास रखता है, जिसके तहत उस पर आगरा जनपद के विभिन्न थानों (एत्माउददौला, जगदीशपुरा, सिकन्दरा, ट्रांसयमुना, रिफाइनरी) में चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में, उस पर मथुरा के थाना हाईवे और कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज किए गए थे। पुलिस ने बताया कि घायल आरोपी हरदेव को आवश्यक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

